निचले स्तर पर हो सकती है कच्चे तेल में जवाबी खरीद - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

मगर निचले स्तर पर थोड़ी शॉर्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) हो सकती है। कीमतें 3,170-3,350 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। नाइमेक्स में कल के कारोबार में तेल की कीमतों में लगभग 5% से अधिक की गिरावट के बाद ओपेक द्वारा जनवरी से अनुमान से अधिक कटौती किये जाने की संभावना से आज कीमतें बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं। कल के कारोबार 2.89 डॉलर की गिरावट के बाद आज ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें 1.51% की बढ़त के साथ 55.17 डॉलर और डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की कीमतें 1.53% की बढ़त के साथ 46.58 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं। ओपेल ने जनवरी से सदस्य देशों और रूस द्वारा तेल उत्पादन में कटौती करने के लिए योजना बनायी है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में 250 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ उछाल दर्ज की जा सकती है। अमेरिकी नेचुरल गैस के भंडार में कमी के कारण नेचुरल गैस जनवरी वायदा की कीमतों में 3.8% से अधिक की बढ़त देखी जा रही है, जबकि मौसम विभाग के अनुसार 28 दिसंबर तक अमेरिका में सामान्य से अधिक तापमान रहने के अनुमान और गैस के रोजाना उत्पादन में बढ़ोतरी होने से कल कीमतों में 3.8% की गिरावट हुई थी। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार 14 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी नेचुरल गैस के भंडार में 141 बिलियन क्यूबिक फीट की गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2018)