बेस मेटल की कीमतों में नरमी रहने की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है।

वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता के कारण आज शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में गिरावट हुई है। तांबे की कीमतों को 415 रुपये के स्तर पर सहारा और 425 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। अमेरिका के साथ व्यापार विवाद की समस्याओं से निपटने के लिए चीन करों में कटौती और बाजार में पर्याप्त नकदी बनाये रखकर 2019 में अर्थव्यवस्था को तेजी प्रदान करने की कोशिश कर रहा है।
इस बीच जिंक की कीमतों को 184 रुपये पर बाधा और 178 रुपये के करीब पर सहारा, लेड की कीमतों को 137 रुपये के स्तर के आस-पास सहारा और 142 रुपये के स्तर पर बाधा, निकल की कीमतों को 750 रुपये के स्तर पर सहारा और 770 रुपये के स्तर पर रुकावट, एल्युमीनियम की कीमतों को 132 रुपये के स्तर पर सहारा और 136 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती हैं।
चीन के एल्युमीनियम उत्पादकों ने अपनी स्मेल्टिंग क्षमता में प्रति वर्ष 8,00,000 टन की कटौती करने की योजना बनायी है, जिससे एल्युमीनियम की कीमतों को मदद मिल सकती है, लेकिन कीमतों में बढ़ोतरी उत्पादन क्षमता में वास्तविक कटौती पर निर्भर करेगी। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2018)