बेस मेटल की कीमतों में नरमी रहने की संभावना - एसएमसी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों के रुझान पर बेस मेटल की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है।

निवेशक वैश्विक आर्थिक में धीमेपन को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि अमेरिका में राजनीतिक अस्थिरता के बीच मॉनीटरी सख्ती की जा रही है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार विवाद के कारण चीन की वृद्धि दर बाधित हो रही है। तांबे की कीमतों को 410 रुपये के स्तर पर सहारा और 420 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकती है। दो दिनों की गिरावट के बाद आज शंघाई में तांबे की कीमतों में रिकवरी हुई है, लेकिन वैश्विक आर्थिक में धीमेपन की आशंका के कारण बढ़त सीमित है।
इस बीच जिंक की कीमतों को 180 रुपये पर अड़चन और 174 रुपये के स्तर पर सहारा, लेड की कीमतों को 136 रुपये के स्तर पर सहारा और 142 रुपये के स्तर पर बाधा, निकल की कीमतों को 750 रुपये के स्तर पर सहारा और 766 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकती है।
विश्व स्तर पर प्राइमरी निकल के अधिक उत्पादन के कारण विश्व निकल बाजार में निकल की कमी इस वर्ष के 93,000 टन की तुलना में 2019 में केवल 43,000 टन रहने का अनुमान है। एल्युमीनियम की कीमतों को 128.50 के स्तर पर सहारा और 134 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकती हैं। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2018)