बेस मेटल में तेजी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।

दो दिनों के अवकाश के बाद आज लंदन बाजार खुलेगा। तांबे की कीमतों को 410 रुपये के स्तर पर सहारा और 425 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती हैं। वितीय और कमोडिटी बाजारों में तेजी के बाद लंदन में भी तांबे की कीमतों में तीन महीने से अधिक के निचले स्तर से उछाल दर्ज की गयी है। लंदन में तांबे की कीमतें 1.4% की उछाल के साथ 6,040 डॉलर प्रति टन पर कारोबार कर रही हैं, जबकि शंघाई में 1% की बढ़त देखी जा रही है।
जिंक की कीमतों को 181 रुपये पर रुकावट और 174 रुपये के स्तर पर सहारा, लेड की कीमतों को 137 रुपये के स्तर पर सहारा और 142 रुपये के स्तर पर रुकावट, निकल की कीमतों को 735 रुपये के स्तर पर सहारा और 765 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती हैं। विश्व स्तर पर प्राइमरी निकल के अधिक उत्पादन के कारण विश्व निकल बाजार में निकल की कमीं इस वर्ष के 93,000 टन की तुलना में 2019 में केवल 49,000 टन रहने का अनुमान है।
उधर एल्युमीनियम की कीमतों को 128.30 रुपये के स्तर पर सहारा और 133 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती हैं। घरेलू निर्माताओं का समर्थन करने के लिए भारत का वाणिज्य मंत्रालय एल्युमीनियम पर आयात शुल्क में बढ़ोतरी करने के पक्ष में है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2018)