बेस मेटल में सुस्ती के संकेत - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के नरमी के साथ खुलने की संभावना है।

वैश्विक शेयर बाजारों में तेज गिरावट के कारण कल के कारोबार में लंदन में बेस मेटल की कीमतें गिरावट के साथ बंद हुई हैं। तांबे की कीमतों को 410 रुपये के स्तर पर सहारा और 422 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकती हैं। आज लंदन में तांबे की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है, लेकिन चीन की आर्थिक वृद्धि के धीमा होने की आशंका से कीमतों पर दबाव बना हुआ है। लंदन में तांबे की कीमतें 0.5% की बढ़त के साथ 6,016 डॉलर प्रति टन पर कारोबार कर रही हैं, जबकि शंघाई में 0.4% की गिरावट देखी जा रही है। चीन के प्रमुख स्मेल्टर ने 2019 की पहली तिमाही के लिए ट्रीटमेंट और रिफाइनिंग शुल्क में 2.2% की बढ़ोतरी की है।
इस बीच जिंक की कीमतों को 181 रुपये पर बाधा और 175 रुपये के स्तर पर सहारा, लेड की कीमतों को 141 रुपये के स्तर पर सहारा और 146 रुपये के स्तर पर अड़चन, निकल की कीमतों को 735 रुपये के करीब सहारा और 760 रुपये के आस-पास रुकावट, एल्युमीनियम की कीमतों को 128.30 रुपये के स्तर पर सहारा और 133 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है।
अमेरिका द्वारा एल्युमीनियम उत्पादक रूसल पर से प्रतिबंध हटाये जाने की योजना से कीमतों पर बिकवाली का दबाव पड़ रहा है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)