बेस मेटल में निचले स्तर पर जवाबी खरीद संभव - एसएमसी

बेस मेटल में निचले स्तर पर शॉर्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) हो सकती है।

चीन ने अनुमान से कमजोर आँकड़ों के बाद 2019 में बेहतर शुरुआत के लिए फिर से अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन दिये जाने का संकेत दिया है, क्योंकि अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध के कारण चीन में आर्थिक धीमेपन की आशंका बढ़ गयी है।
तांबे की कीमतों में 422 रुपये तक रिकवरी हो सकती हैं और कीमतों को 412 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। चीन की ओर से अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन दिये जाने के संकेत और डॉलर के कमजोर होने के कारण लंदन में तांबे की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की गयी।
जिंक की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 172 रुपये के स्तर पर सहारा और 179 रुपये के स्तर पर रुकावट, लेड की कीमतों को 137 रुपये के स्तर पर सहारा और 142 रुपये के स्तर पर अड़चन, निकल की कीमतों में 835 रुपये तक रिकवरी जारी रह सकती है।
एल्युमीनियम की कीमतों में 130 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 133.00 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। नॉर्वे की एल्युमीनियम उत्पादक नोस्र्क हाइंड्रो ने कहा है कि ब्राजील स्थित उसकी एलुनोर्टे एलुमिना रिफाइनरी से प्रतिबंध हटा लिया है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2019)