कच्चे तेल की कीमतों में हो सकती है गिरावट - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के गिरावट के साथ खुलने की संभावना है।
कल के कारोबार में लगभग 3% की बढ़त के बाद कमजोर वैश्विक आर्थिक रुझानों के कारण आज तेल की कीमतों में नरमी देखी जा रही है। चीन ने अनुमान से कमजोर आँकड़ों के बाद फिर से अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन दिये जाने के संकेत के बाद कल तेल की कीमतो में लगभग 3% की बढ़त दर्ज की गयी।
कच्चे तेल की कीमतों को 3,630 रुपये के स्तर पर सहारा और 3,750 रुपये पर बाधा रह सकती है। ओपेक और रूस द्वारा तेल आपूर्ति में कटौती के कारण तेल की कीमतों को हाल ही में मदद मिली है। लेकिन अमेरिका में तेल का उत्पादन इस वर्ष बढ़ कर रिकॉर्ड 12 मिलियन बैरल से अधिक होने और अगले वर्ष में 13 मिलियन बैरल प्रति दिन हो जाने की संभावना से कीमतों पर दबाव बना रह सकता है।
नेचुरल गैस में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली हो सकती है कीमतें 240 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। अमेरिका में जनवरी के शेष दिनों में अनुमान से कम तापमान के बाद हीटिंग के लिए अधिक माँग की संभावना से अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में कल 16% से अधिक की उछाल दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2019)