बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

फैक्ट्री गतिविधियों में सुस्ती के कारण दिसंबर में चीन की औद्योगिक कंपनियों की कमायी लगातार दूसरे महीने कम हुई है, जिसके कारण चीन की अर्थव्यवस्था लगभग तीन दशक में सबसे कम हो गयी है।
तांबे की कीमतों में 422 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। चिली की खनन कंपनी एंटोफागस्टा अपने सेंटीनेला खदान के पास लगभग 3 बिलियन डॉलर की लागत से बनने वाले एक नये प्लांट के निर्माण की जाँच कर रही हैं।
जिंक की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों के 187 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। लेड की कीमतों को 146 रुपये के स्तर पर सहारा और 151 रुपये के स्तर पर बाधा, निकल की कीमतों के 830-850 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों में 132 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है।
अमेरिका द्वारा रूस की एल्युमीनियम उत्पादक रूसल पर से प्रतिबंध पूरी तरह से हटा लिये जाने के कारण लंदन में तांबे की कीमतों में तेज गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2019)