कच्चे तेल में नरमी का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 3,780-3,925 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
अमेरिका में कच्चे तेल के उत्पादन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचने और तेल भंडार में बढ़ोतरी के कारण आज तेल की कीमतों में नरमी का रुझान है। लेकिन ओपेक द्वारा तेल आपूर्ति में कटौती करने और अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर प्रतिबंध से कीमतों को मदद मिल रही है।
आज नाइमेक्स में डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की कीमतें 0.35% की गिरावट के साथ 53.82 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। अमेरिका ऊर्जा विभाग के अनुसार 1 फरवरी को समाप्त हफ्ते में कच्चे तेल का भंडार 1.3 मिलियन बैरल की बढ़ोतरी के साथ 447.21 मिलियन बैरल हो गया है। वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर निवेशकों के बीच चिंता बनी हुई है।
जनवरी में ओपेक का तेल उत्पादन पिछले दो वर्षो में सबसे अधिक कम हुआ है। इस बीच जनवरी में रूस का तेल उत्पादन अक्टूबर की तुलना में लगभग 35,000 बैरल प्रति दिन कम होकर 11.38 मिलियन बैरल प्रति दिन हो गया है। रूस तेल उत्पादन में कटौती योजना का सबसे अधिक अनुपालन कर रहा है।
उधर नेचुरल गैस की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतें 190-197 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2019)