लगातार दूसरे दिन गिरा बाजार, 10,800 के नीचे पहुँचा निफ्टी

कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए।

खपत को छोड़ कर बाकी सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी एफएमसीजी करीब 1% बढ़त के साथ बंद हुआ। छोटे-मँझोले बाजारों में कमजोरी देखने को मिली। हालाँकि अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत रुझानों से सुबह बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई थी।
फेडरल रिजर्व अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के मिले-जुले बयान के बीच गुरुवार को अमेरिकी बाजार में लगातार पाँचवे कारोबारी सत्र में मजबूती आयी। पॉवेल ने अपने बयान में अन्य नीति निर्माताओं के विचारों को दोहराया कि फेड ब्याज दर बढ़ाने में संयंम रखेगा। मगर साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इससे केंद्रीय बैंक की बैलेंस शीट छोटी रहेगी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,106.50 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 36,191.87 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,214.26 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 35,840.60 तक फिसला। आखिर में यह 96.66 अंक या 0.27% की गिरावट के साथ 36,009.27 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,821.60 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,834.75 पर खुल कर 26.65 अंक या 0.25% की गिरावट के साथ 10,794.95 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,739.40 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 16 शेयरों में मजबूती और 34 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 09 शेयरों में मजबूती और 22 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से आईटीसी में 2.02%, ओएनजीसी में 0.80%, वेदांत में 0.74%, इन्फोसिस में 0.58%, ऐक्सिस बैंक में 0.53% और एचडीएफसी में 0.44% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से इंडसइंस बैंक में 3.26%, टाटा मोटर्स में 2.83%, टीसीएस में 2.45%, यस बैंक में 1.47%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.44% और टाटा स्टील में 1.17% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,192 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,418 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 179 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी गिरावट आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.13% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.19% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.20% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) दोनों में 0.29% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2019)