आईटी और धातु शेयरों में खरीदारी के सहारे चढ़ा बाजार

आईटी और धातु शेयरों में खरीदारी के साथ ही इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक के शानदार प्रदर्शन से गुरुवार को बाजार में मजबूती दर्ज की गयी।

आज बाजार पिछले करीब तीन हफ्तों की अवधि में सर्वाधिक बढ़त के साथ बंद हुआ। आईटी और धातु के अलावा ऊर्जा, बैंक, वाहन, एफएमसीजी और इन्फ्रा शेयरों ने भी बाजार को सहारा दिया।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प केआयातित कारों और कलपुर्जों पर शुल्क टालने से चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव को लेकर निवेशकों की चिंता कम हुई है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,114.88 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 37,179.13 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 37,518.94 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 278.60 अंक या 0.75% की मजबूती के साथ 37,393.48 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,157.00 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,180.35 पर खुल कर 100.10 अंक या 0.90% की बढ़ोतरी के साथ 11,257.10 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,281.55 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 39 शेयरों में मजबूती और 11 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 22 शेयरों में बढ़ोतरी और 09 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस में 3.64%, टाटा मोटर्स में 3.48%, इन्फोसिस में 2.47%, ओएनजीसी में 2.00% और पावर ग्रिड में 1.71% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 4.07%, भारती एयरटेल में 1.87%, इंडसइंड बैंक में 1.37%, कोल इंडिया में 1.29%, आईटीसी में 0.81% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.63% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,164 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,315 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 146 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.27% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.25% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.30% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.58% की वृद्धि के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 16 मई 2019)