बाजार में हल्की बढ़ोतरी, 11,600 के ऊपर खुला निफ्टी

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला है।

निफ्टी 11,600 के ऊपर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपये ने 68.44 के बंद स्तर के मुकाबले सपाट 68.45 पर शुरुआत की। सुबह निफ्टी बैंक, आईटी, निजी बैंक और रियल्टी शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,823.11 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 38,941.10 पर खुल कर 9.20 बजे के करीब 38.42 अंक या 0.10% की बढ़ोतरी के साथ 38,861.53 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,582.90 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,601.15 पर खुल कर 12.05 अंक या 0.10% की वृद्धि के साथ 11,594.95 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी खरीदारी हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.26% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.13% की मजबूती है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.19% और निफ्टी स्मॉल 100 0.17% की वृद्धि है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 21 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 12 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2019)