कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बाजार में गिरावट, निफ्टी 11,550 के ऊपर बरकरार

कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।

11,600 के ऊपर शुरुआत करने वाला निफ्टी अंत में जैसे-तैसे 11,550 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। वहीं सेंसेक्स भी 39,000 के बाद 38,750 के भी नीचे आ गया। जानकारों के मुताबिक निवेशक इन्फोसिस के वित्तीय नतीजों और आर्थिक आँकड़ों से पहले सतर्क रहे। सप्ताह में देखे तो 12 मई के बाद यह बाजार के लिए सबसे खराब हफ्ता रहा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,823.11 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 38,941.10 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 39,000 का आँकड़ा पार कर गया था, मगर आखरी घंटे में हुई बिकवाली के बाद अंत में यह 86.88 अंकों या 0.22% की गिरावट के साथ 38,736.23 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,582.90 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,601.15 पर खुल कर 30.40 अंक या 0.26% की कमजोरी के साथ 11,552.50 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,639.00 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 22 शेयरों में मजबूती और 28 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 14 शेयरों में बढ़ोतरी और 17 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से वेदांत में 2.44%, सन फार्मा में 2.41%, टाटा स्टील में 2.34%, एशियन पेंट्स में 2.05%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.04% और यस बैंक में 1.89% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से बजाज फाइनेंस में 2.08%, ओएनजीसी में 2.06%, इंडसइंड बैंक में 1.98%, पावर ग्रिड में 1.87%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.85% और ऐक्सिस बैंक में 1.46% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,190 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,254 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 150 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मँझोले बाजारों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.41% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.16% की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.46% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.33% मजबूत हुआ। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2019)