बाजार में गिरावट से सेंसेक्स 37,000 और निफ्टी 10,900 के नीचे

बाजार में जारी गिरावट गुरुवार को भी बरकरार है, जिससे सेंसेक्स 37,000 और निफ्टी 10,900 के नीचे पहुँच गया है।

डॉलर के मुकाबले रुपया 71.55 के बंद स्तर की तुलना में 71.56 पर खुला है। एफएमसीजी और ऊर्जा शेयरों को छोड़ कर बाकी सूचकांकों में बिकवाली देखने को मिल रही है। हालाँकि इससे पहले अमेरिकी प्रमुख खुदरा कंपनियों टार्गेट और लोवे ने अपेक्षाकृत बेहतर नतीजे पेश किये, जिससे जानकारों के मुताबिक निवेशकों में आत्मविश्वास बढ़ा और अमेरिकी तथा एशियाई बाजारों को सहारा मिला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,060.37 के पिछले बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 37,087.58 पर खुला। साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स 92.95 अंकों या 0.25% की कमजोरी के साथ 36,967.42 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,918.70 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,905.30 पर खुल कर 38.75 अंकों या 0.35% की गिरावट के साथ 10,879.95 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी कमजोरी है। बीएसई मिडकैप में 0.54% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.46% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.84% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.95% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 13 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 06 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2019)