गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के कारण बंद रहेगा शेयर बाजार

आज मंगलवार 12 नवंबर को गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के अवसर पर शेयर बाजार (Share Market) बंद रहेगा।

दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE), बंद रहेंगे, जबकि धातु और सर्राफा सहित थोक कमोडिटी बाजार (Commodity Markets) में भी कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा फोरेक्स (Forex) और कमोडिटी वायदा बाजार (Commodity Futures Markets) भी बंद रहेगा।
इससे पहले सोमवार 11 नवंबर को दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 40,323.61 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में सपाट 40,316.50 पर खुल कर अंत में 21.47 अंकों या 0.05% की मामूली वृद्धि के साथ 40,345.08 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,908.15 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,879.20 पर खुल कर 5.30 अंकों या 0.04% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 11,913.45 पर बंद हुआ।
सोमवार को सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 5.80%, टाटा मोटर्स में 1.68%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.53%, इंडसइंड बैंक में 1.50%, ऐक्सिस बैंक में 1.12% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.94% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प में 2.00%, वेदांत में 1.90%, टीसीएस में 1.42%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.21%, एशियन पेंट्स में 1.09% और मारुति सुजुकी में 0.94% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2019)