निफ्टी (Nifty) ने छुआ सर्वकालिक उच्चतम स्तर, सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 42,000 के पार

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का रुझान देखा गया।

बेहतर वैश्विक संकेतों के बीच आज सुबह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) अपने पिछले बंद स्तर 12,343.30 के मुकाबले 12,347.10 पर खुला। सुबह के ही कारोबार में यह ऊपर की ओर 12,389.05 तक चला गया। यह इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। इस तरह इसने अपने पिछले सर्वकालिक उच्चतम स्तर 12,374.25 को पीछे छोड़ दिया। हालाँकि दोपहर से पहले ऊपरी स्तरों पर बिकवाली आने के कारण निफ्टी लाल निशान में चला गया और इसमें उतार-चढ़ाव बढ़ता दिखा। आज आखिरकार 12.20 अंकों या 0.09% की बढ़त के साथ 12,355.50 पर बंद हुआ। आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद स्तर 41,872.73 के मुकाबले ऊपर की ओर 42,059.45 तक गया, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। यह पहला मौका है जब बीएसई सेंसेक्स 42,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर जाने में कामयाब रहा, लेकिन यह इस ऊँचाई पर टिक नहीं सका। सेंसेक्स आखिरकार 59.83 अंकों या 0.14% की बढ़ोतरी के साथ 41,932.56 पर बंद हुआ। इस तरह बंद भाव के लिहाज से देखें तो सेंसेक्स और निफ्टी 14 जनवरी के स्तर को नहीं पार कर सके।
बाजार के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें, तो आज के कारोबार में रियल्टी, हेल्थकेयर और दूरसंचार क्षेत्र के शेयरों में तेजी देखी गयी। दूसरी ओर धातु और तेल-गैस शेयरों में कमजोरी रही। आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी और 29 शेयरों में गिरावट रही, एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ। दूसरी ओर सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयरों में मजबूती और 18 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.77%, जबकि बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) में 0.78% की मजबूती दर्ज की गयी। आज निफ्टी मिड कैप 50 (Nifty Midcap 50) में 0.88% और निफ्टी स्मॉल कैप 50 (Nifty Smallcap 50) में 0.72% की तेजी रही। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,488 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,065 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी, जबकि 183 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी परिवर्तन के रहे।
गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 3.23%, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 1.38% और हिन्दुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में 1.36% की तेजी दर्ज की गयी। दूसरी ओर एनटीपीसी (NTPC) में 1.94% और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) में 1.7% की गिरावट रही। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2020)