वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने छुआ ऊपरी सर्किट

भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार में दूरसंचार क्षेत्र से संबंधित कंपनियों के शेयरों में सक्रियता देखी जा रही है।

बीएसई (BSE) पर सोमवार के सुबह के कारोबार में वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर ने लगभग 10% की मजबूती के साथ ऊपरी सर्किट छू लिया। आज सुबह 10 बजे वोडाफोन आइडिया का शेयर 15.64% की बढ़त के साथ 5.62 रुपये पर है। दूसरी ओर भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) 6.2% की मजबूती के साथ 235.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इस समय टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) के शेयर में लगभग डेढ़ फीसदी की तेजी है। हालाँकि भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर में 0.35% फीसदी की कमजोरी है। इससे पहले कल के कारोबार में इसने 512.70 रुपये के स्तर पर 52 हफ्तों का अपना नया शिखर छू लिया था।
गौरतलब है कि भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और टाटा टेलीसर्विसेज ने उच्चतम न्यायालय में सोमवार को संयुक्त रूप से एक याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने समायोजित सकल आय (AGR) की अदायगी के लिए कुछ और समय की माँग की है। इससे पहले 24 अक्टूबर को समायोजित सकल आय पर उच्चतम न्यायालय की ओर से आये फैसले में यह मान लिया गया था कि इन कंपनियों की दूरसंचार सेवाओं के इतर कारोबार से हुई आय भी उनकी समायोजित सकल आय का हिस्सा है। उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद भारती एयरटेल को 35,586 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया को 53,038 करोड़ रुपये की अदायगी करनी है। हालाँकि इसके बाद इन कंपनियों ने इस फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर कर दी थी, जो 16 जनवरी को उच्चतम न्यायालय की ओर से रद्द कर दी गयी थी। (शेयर मंथन, 21 जनवरी 2020)