भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स (Sensex) में 227 अंकों की उछाल

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज सुबह अपने पिछले बंद स्तर 41,386.40 के मुकाबले 41,377.04 पर खुला। शुरुआती आधे घंटे में कई बार लाल और हरे निशान में ऊपर-नीचे होने के बाद बाजार में मजबूती दिखने लगी, जो आज दिन भर कायम रही। आखिरकार सेंसेक्स 226.79 अंकों या 0.55% की तेजी के साथ 41,613.19 पर बंद हुआ। आज निफ्टी (Nifty 50) अपने पिछले बंद स्तर 12,180.35 के मुकाबले 67.90 अंकों या 0.56% की मजबूती के साथ 12,248.25 पर बंद हुआ।
बाजार के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें, तो आज के कारोबार में कैपिटल गुड्स (Capital Goods) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (Consumer Durables) क्षेत्र के शेयरों में अधिक तेजी देखी गयी। दूसरी ओर ऊर्जा और तेल-गैस क्षेत्र के शेयरों में कमजोरी रही। आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 34 शेयरों में मजबूती और 16 शेयरों में गिरावट रही। दूसरी ओर सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में तेजी और 8 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी।
शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में 2.47%, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 2.41% और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 2.35% की तेजी रही। दूसरी ओर पावर ग्रिड (Power Grid) में 2.14% और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 1.21% की गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी बढ़त का रुख रहा। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.77% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 0.50% की मजबूती दर्ज की गयी। आज निफ्टी मिड कैप 50 (Nifty Midcap 50) में 0.87%, जबकि निफ्टी स्मॉल कैप 50 (Nifty Smallcap 50) में 0.51% की बढ़त रही। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,374 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,166 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 162 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी परिवर्तन के रहे। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2020)