दो दिन की गिरावट के बाद सँभले भारतीय बाजार, सेंसेक्स (Sensex) 41,000 के ऊपर बंद

मजबूत वैश्विक संकतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई और इसकी बढ़त दिन भर कायम रही।

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में आयी मजबूती से संकेत लेते हुए आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 41,131.57 पर खुला। मंगलवार को यह कमजोरी के साथ 40,966.86 पर बंद हुआ था। आज सेंसेक्स दिन भर 41,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बना रहा और आखिरकार 0.57% या 231.80 अंकों की बढ़त के साथ 41,198.66 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) आज अपने पिछले बंद स्तर 12,055.80 के मुकाबले 73.70 अंकों या 0.61% की मजबूती के साथ 12,129.50 पर रहा।
भारतीय बाजार में आज आयी तेजी में सर्वाधिक योगदान एफएमसीजी (FMCG) और कैपिटल गुड्स (Capital Goods) क्षेत्र के शेयरों का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,268 शेयरों में बढ़त के मुकाबले 1,246 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 165 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी परिवर्तन के बंद हुए। आज निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयरों में मजबूती और 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में तेजी और 08 शेयरों में कमजोरी रही।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो आज बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 4.95%, नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 2.96% और आईटीसी (ITC) में 2.64% की मजबूती रही। दूसरी ओर टीसीएस (TCS) में 1.44%, एचडीएफसी (HDFC) में 1.18% और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में 0.88% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2020)