भारतीय शेयर बाजार में हल्की बढ़त के साथ शुरुआत

आज बुधवार के शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के महत्वपूर्ण सूचकांक हरे और लाल निशान के बीच ऊपर-नीचे होते दिखे।

हालाँकि अब इनमें हल्की बढ़त दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार के बंद स्तर 33,956.69 के मुकाबले आज बुधवार को मामूली तेजी के साथ 34,029.14 पर खुला। हालाँकि यह जल्दी ही नीचे की ओर 33,949.46 तक फिसल गया। सुबह 10.10 बजे सेंसेक्स 59.20 अंकों या 0.17% की बढ़त के साथ 34,015.89 पर है। इस समय एनएसई निफ्टी 5.50 अंकों या 0.05% की मजबूती के साथ 10,052.15 पर है।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 शेयरों में बढ़त, जबकि 28 शेयरों में कमजोरी है। इस समय इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 3.07% और श्री सीमेंट (Shree Cement) में 1.90% की तेजी है। दूसरी ओर गेल (GAIL) में 4.2% की गिरावट है। (शेयर मंथन, 10 जून 2020)