भारतीय बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 709 अंक फिसला, निफ्टी 10,000 के नीचे बंद

भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक आज गुरुवार के कारोबार में कमजोरी दर्ज करने के बाद बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार के बंद स्तर 34,247.05 के मुकाबले आज मामूली नुकसान के साथ 34,214.69 पर खुला। आज दिन भर सेंसेक्स लाल निशान में ही बना रहा और आज के कारोबार के अंत में यह 708.68 अंकों या 2.07% की गिरावट के साथ 33,538.37 पर बंद हुआ।
एनएसई निफ्टी अपने पिछले बंद स्तर 10,116.15 के मुकाबले आज 214.15 अंकों या 2.12% की कमजोरी के साथ 9,902.00 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से आज केवल छह शेयरों में बढ़ोतरी रही, जबकि 44 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। आज इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 4.34% और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) में 0.82% की बढ़त दर्ज की गयी। दूसरी ओर इन्फ्राटेल (Infratel) में 8.92%, जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) में 6.74% और एसबीआई (SBI) में 5.59% की गिरावट रही। (शेयर मंथन, 11 जून 2020)