अमेरिकी बाजार में हाहाकारः डॉव जोंस 1862 अंक टूटा, नैस्डैक कंपोजिट 528 अंक फिसला

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की आशंकाओं के बीच अमेरिकी शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गयी।

इसके अलावा निवेशक फेडरल रिजर्व बैंक के उस बयान से भी परेशान दिखे जिसमें उसने कहा था कि कोरोना महामारी के बाद अमेरिका में आर्थिक बहाली की दर धीमी रहने की आशंका है। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) बुधवार के बंद स्तर 26,989.99 के मुकाबले गुरुवार को कमजोरी के साथ 26,282.51 पर खुला। इसके बाद इसकी गिरावट बढ़ती गयी और यह नीचे की ओर 25,082.72 तक फिसल गया। कल के कारोबार के आखिर में डॉव जोंस 1,861.82 अंकों या 6.90% के भारी नुकसान के साथ 25,128.17 पर बंद हुआ। अंकों के लिहाज से देखें तो डॉव जोंस के इतिहास की यह चौथी सबसे बड़ी गिरावट है।
दूसरी ओर नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) बुधवार के बंद स्तर 10,020.35 के मुकाबले गुरुवार को 527.62 अंकों या 5.27% की कमजोरी के साथ 9,492.73 पर रहा। वहीं एसऐंडपी 500 (S&P 500) बुधवार के बंद स्तर 3,190.14 की तुलना में गुरुवार को 188.04 अंकों या 5.89% के नुकसान के साथ 3,002.10 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 जून 2020)