गुरुवार की भारी गिरावट के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार के अहम सूचकांकों ने वापसी करने में कामयाबी हासिल कर ली।

डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) गुरुवार के बंद स्तर 25,128.17 के मुकाबले शुक्रवार को कमजोरी के साथ 25,659.42 पर खुला। हालाँकि कल भी यह नीचे की ओर 25,078.41 तक फिसला, लेकिन निचले स्तरों से वापसी करने में सफल रहा। आखिरकार डॉव जोंस 477.37 अंकों या 1.90% की मजबूती के साथ 25,605.54 पर बंद हुआ।
दूसरी ओर नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) गुरुवार के बंद स्तर 9,492.73 के मुकाबले शुक्रवार को 96.08 अंकों या 1.01% की तेजी के साथ 9,588.81 पर रहा। वहीं एसऐंडपी 500 (S&P 500) गुरुवार के बंद स्तर 3,002.10 की तुलना में शुक्रवार को 39.21 अंकों या 1.31% की बढ़ोतरी के साथ 3,041.31 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 जून 2020)