भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव हावी, लाल और हरे निशान के बीच झूल रहे सूचकांक

आज बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन जल्दी ही सूचकांक हरे निशान में आ गये।

कारोबार के शुरुआती डेढ़ घंटों में कई बार सूचकांक हरे और लाल निशान में आ जा चुके हैं। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार के बंद स्तर 33,605.22 के मुकाबले आज बुधवार को कमजोरी के साथ 33,438.31 पर खुला। शुरुआती बीस मिनटों में ही यह हरे निशान में वापस आ गया। अब तक यह ऊपर की ओर 33,753.86 और नीचे की ओर 33,332.96 तक जा चुका है। सुबह 11.04 बजे सेंसेक्स 117.15 अंकों या 0.35% की गिरावट के साथ 33,488.07 पर है। इस समय एनएसई निफ्टी 33.25 अंकों या 0.34% की कमजोरी के साथ 9,880.75 पर है। इससे पहले यह ऊपर की ओर 9,956.35 तक चला गया था।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 शेयरों में कमजोरी है, जबकि 18 शेयरों में बढ़ोतरी है। इस समय मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) में 2.84%, विप्रो (Wipro) में 1.95% और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 1.94% की मजबूती है। दूसरी ओर इन्फ्राटेल (Infratel) में 2.64% की गिरावट है। (शेयर मंथन, 17 जून 2020)