डॉव जोंस (Dow Jones) 209 अंक फिसल कर 26,000 के नीचे हुआ बंद

कोरोना महामारी के खतरनाक चरण में पहुँचने के भय के कारण शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) अपनी बढ़त गँवा कर लाल निशान में बंद हुआ।

अमेरिकी शेयर बाजार का यह दिग्गज सूचकांक गुरुवार के बंद स्तर 26,080.10 के मुकाबले शुक्रवार को बढ़ोतरी के साथ 26,213.10 पर खुला। इसके बाद यह ऊपर की ओर 26,451.44 तक पहुँच गया। लेकिन कोरोना महामारी के फिर से बढ़ने की आशंकाओं के बीच यह अपनी सारी बढ़त खो कर नीचे की ओर 25,759.66 तक फिसल गया। कल आखिरकार यह 208.64 अंकों या 0.80% की कमजोरी के साथ 25,871.46 पर बंद हुआ।
दूसरी ओर नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) गुरुवार के बंद स्तर 9,943.05 के मुकाबले शुक्रवार को 10,042.10 पर खुला और ऊपर की ओर 10,053.91 तक पहुँच गया। कल के कारोबार के आखिर में यह 3.07 अंकों या 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 9,946.12 पर रहा। इस तरह नैस्डैक कंपोजिट लगातार छठें दिन हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। वहीं एसऐंडपी 500 (S&P 500) गुरुवार के बंद स्तर 3,115.34 की तुलना में शुक्रवार को 17.60 अंकों या 0.56% की कमजोरी के साथ 3,097.74 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 जून 2020)