सेंसेक्स (Sensex) 329 अंक उछल कर फिर से 35,000 के ऊपर हुआ बंद

दो दिनों की कमजोरी के बाद कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने गुरुवार के बंद स्तर 34,842.10 के मुकाबले आज मजबूती के साथ 35,144.78 पर खुला। आज दिन भर यह हरे निशान में बना रहा। आज सेंसेक्स ऊपर की ओर 35,254.88 तक गया और अंत में 329.17 अंकों या 0.94% की बढ़ोतरी के साथ 35,171.27 पर बंद हुआ।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) गुरुवार के बंद स्तर 10,288.90 के मुकाबले आज 94.10 अंकों या 0.91% की मजबूती के साथ 10,383.00 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 21 शेयरों में कमजोरी रही। एक शेयर पिछले बंद भाव पर ही बंद हुआ। आज के कारोबार में इन्फोसिस (Infosys) में 6.64%, बीपीसीएल (BPCL) में 6.50% और टीसीएस (TCS) में 4.92% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 3.09%, आईटीसी (ITC) में 3.07% और इन्फ्राटेल (Infratel) में 2.82% की कमजोरी देखी गयी। (शेयर मंथन, 26 जून 2020)