सेंसेक्स (Sensex) 646 अंक उछला, निफ्टी (Nifty) 171 अंक चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांकों में आज दिन भर मजबूती का रुझान बना रहा।

सकारात्मक वैश्विक संकेतों की बदौलत सेंसेक्स (Sensex) अपने बुधवार के बंद स्तर 38,193.92 के मुकाबले गुरुवार को बढ़त के साथ 38,516.88 पर खुला। इसके बाद पूरे दिन यह बढ़त के साथ कारोबार करता रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में शानदार तेजी की बदौलत आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपर की ओर 38,878.25 तक उछला और आखिरकार 646.40 अंकों या 1.69% की बढ़ोतरी के साथ 38,840.32 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 21 शेयरों में तेजी रही, जबकि नौ शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में 7.10%, एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 4.25% और ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 3.70% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर टाटा स्टील (Tata Steel) में 2.24%, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 1.38% और कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 0.54% का नुकसान रहा।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) बुधवार के बंद स्तर 11,278.00 के मुकाबले आज 171.25 अंकों या 1.52% की बढ़त के साथ 11,449.25 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी के 30 शेयरों में मजबूती रही, जबकि 19 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। निफ्टी का एक शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2020)