निफ्टी (Nifty) 15 अंक बढ़ा, सेंसेक्स (Sensex) 14 अंक चढ़ा

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को दिन भर चले उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक सपाट बंद हुए।

सेंसेक्स (Sensex) अपने गुरुवार के बंद स्तर 38,840.32 के मुकाबले शुक्रवार को मामूली बढ़ोतरी के साथ 38,865.17 पर खुला। इसके बाद जल्दी ही यह ऊपर की ओर 38,978.52 तक उछल गया, लेकिन जल्दी ही यह लाल निशान में आ गया। इसके बाद दिन में कई बार यह लाल और हरे निशान के बीच झूलता रहा और आखिरकार केवल 14.23 अंकों या 0.04% की तेजी के साथ 38,854.55 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 10 शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी, जबकि 20 शेयरों में गिरावट रही। आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में 2.30%, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 1.98% और टीसीएस (TCS) में 1.81% की बढ़त रही। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 1.71%, पावर ग्रिड (Power Grid) में 1.52% और एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 1.34% की कमजोरी दर्ज की गयी।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज 15.20 अंकों या 0.13% की बढ़ोतरी के साथ 11,464.45 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी के 21 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 29 शेयरों में नुकसान देखा गया। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2020)