लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

मंगलवार की तेजी के बाद बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में तेजी का सिलसिला जारी रहा।

बुधवार की सुबह बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले बंद स्तर 39,044.35 के मुकाबले बढ़त के साथ 39,161.01 पर खुला। कुछ मिनटों के कारोबार को अपवाद मान लें, तो बुधवार को दिन भर सेंसेक्स में मजबूती बरकरार रहा। सेंसेक्स बुधवार के कारोबार के आखिरी घंटे में ऊपर की ओर 39,359.51 तक चला गया और आखिरकार 258.50 अंकों या 0.66% की बढ़ोतरी के साथ 39,302.85 पर बंद हुआ।
बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स के 19 शेयरों में मजबूती, जबकि 11 शेयरों में कमजोरी रही। बुधवार को इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 1.80%, एनटीपीसी (NTPC) में 1.43% और एसबीआई (SBI) में 0.95% की गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी ओर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) में 4.24%, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) में 3.28% और सन फार्मा (Sun Pharma) में 2.50% की बढ़त देखी गयी।
बुधवार को बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) सूचकांक में 0.21% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) सूचकांक में 0.44% की मजबूती दर्ज की गयी।
क्षेत्रों की बात करें तो बुधवार के कारोबार में बीएसई रियल्टी (BSE Realty) सूचकांक में 2.37%, बीएसई हेल्थकेयर (BSE Healthcare) सूचकांक में 1.58% और बीएसई ऑटो (BSE Auto) सूचकांक में 1.49% की बढ़त रही। दूसरी ओर बीएसई टेलीकॉम (BSE Telecom) सूचकांक में 0.90% की कमजोरी दर्ज की गयी।
एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) बुधवार को 82.75 अंकों या 0.72% की बढ़ोतरी के साथ 11,604.55 पर बंद हुआ। मंगलवार को यह 11,521.80 पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2020)