लगातार दस दिनों की तेजी के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के कारण यूरोप के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन की खबरों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गयी।

इसके अलावा कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली की वजह से भी भारतीय बाजार में कमजोरी का रुझान दिखा। एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) बुधवार के बंद स्तर 11,971.05 के मुकाबले आज दोपहर बाद नीचे की ओर 11,661.30 तक लुढ़क गया और आज के कारोबार के आखिर में यह 290.70 अंकों या 2.43% की गिरावट के साथ 11,680.35 पर बंद हुआ। आज भारतीय बाजार में कमजोरी कितनी अधिक थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निफ्टी के केवल तीन शेयर आज हरे निशान में बंद होने में सफल रहे, हालाँकि उनकी तेजी भी आधे फीसदी से कम ही रही। निफ्टी के बाकी 47 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के अपने बंद स्तर 40,794.74 के मुकाबले आज गुरुवार को मजबूती के साथ 41,048.05 पर खुला, हालाँकि यही आज का ऊपरी स्तर भी रहा। दोपहर बाद यह नीचे 39,667.47 तक फिसला और आखिरकार 1,066.33 अंकों या 2.61% की कमजोरी के साथ 39,728.41 पर बंद हुआ। इस तरह लगातार दस दिनों की मजबूती के बाद सेंसेक्स की तेजी पर विराम लग गया। इस दौरान इसने 2,821.52 अंकों की बढ़त हासिल की।
सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 0.87% की तेजी रही, जबकि इसके 29 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। आज बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 4.68%, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 4.32%, इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 3.94% और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 3.91% की कमजोरी रही।
हालाँकि छोटे-मँझोले सूचकांकों में दिग्गज सूचकांकों के मुकाबले गिरावट आज कम रही। आज बीएसई मिडकैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में 1.75%, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 1.45% की कमजोरी देखी गयी।
क्षेत्रों की ओर नजर डालें तो आज के कारोबार में बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स (BSE Telecom Index) में 3.54%, बीएसई बैंकेक्स इंडेक्स (BSE Bankex Index) में 3.31% और बीएसई आईटी इंडेक्स (BSE IT Index) में 2.67% की गिरावट रही। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2020)