लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए अमेरिकी शेयर बाजार के अहम सूचकांक

अमेरिकी बाजार के दिग्गज सूचकांक डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) ने गुरुवार को निचले स्तरों से अच्छी वापसी जरूर की, लेकिन यह हरे निशान में बंद होने में कामयाब नहीं हो सका।

डॉव जोंस बुधवार के बंद स्तर 28,514.00 के मुकाबले गुरुवार को 28,323.40 पर खुला और नीचे की ओर 28,181.54 तक फिसल गया। हालाँकि निचले स्तरों से वापसी के बावजूद यह कल 19.80 अंकों या 0.07% की कमजोरी के साथ 28,494.20 पर बंद हुआ। इस तरह कल लगातार तीसरे दिन डॉव जोंस में गिरावट दर्ज की गयी।
नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) गुरुवार को 54.86 अंकों या 0.47% की कमजोरी के साथ 11,713.87 पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबार में एसऐंडपी 500 (S&P 500) 5.33 अंकों या 0.15% की गिरावट के साथ 3,483.34 पर रहा। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2020)