मंगलवार को नयी ऊँचाइयों पर बंद हुए सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty)

भारतीय शेयर बाजार का दिग्गज सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज पहली बार 44,000 के ऊपर चला गया। हालाँकि यह इसके ऊपर टिक नहीं सका।

बीएसई सेंसेक्स आज के कारोबार में उछल कर 44,161.16 तक चला गया, जो इन्ट्राडे के लिहाज से इसका नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। आज दिन भर सेंसेक्स हरे निशान में बना रहा और आखिरकार यह 314.73 अंकों या 0.72% की मजबूती के साथ 43,952.71 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से भी यह सेंसेक्स का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
आज सेंसेक्स के 19 शेयरों में तेजी, जबकि 11 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील (Tata Steel) में 6.24%, एसबीआई (SBI) में 4.59% और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 2.81% की मजबूती रही। दूसरी ओर एनटीपीसी (NTPC) में 2.69% और एचसीएल टेक (HCL Tech) में 1.87% की गिरावट देखी गयी।
मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) के बंद स्तर 12,780.25 के मुकाबले आज निफ्टी ऊपर की ओर 12,934.05 तक चला गया, जो इन्ट्राडे के लिहाज से इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। हालाँकि बाजार में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखी गयी, लेकिन इसके बावजूद निफ्टी आज 93.95 अंकों या 0.74% की वृद्धि के साथ 12,874.20 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से भी यह निफ्टी का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2020)