भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स (Sensex) 580 अंक लुढ़का

ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली आने के कारण भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक आज कमजोरी के साथ बंद हुए।

हालाँकि, इससे पहले इन सूचकांकों ने सर्वकालिक उच्चतम स्तर छू लिए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद स्तर 44,180.05 के मुकाबले आज गिरावट के साथ 43,902.24 पर खुला। हालाँकि उतार-चढ़ाव के बीच यह हरे निशान में लौटा और ऊपर की ओर 44,230.00 तक चला गया, जो इन्ट्राडे के लिहाज से इसका नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। लेकिन दोपहर बाद इसकी गिरावट बढ़ गयी और आज आखिरकार सेंसेक्स 580.09 अंकों या 1.31% के नुकसान के साथ 43,599.96 पर बंद हुआ।
आज सेंसेक्स के नौ शेयरों में बढ़त रही, जबकि 21 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। सेंसेक्स के शेयरों में एसबीआई (SBI) में 4.88%, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 3.93% और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 3.84% की गिरावट देखी गयी। दूसरी ओर पावर ग्रिड (Power Grid) में 2.43% और आईटीसी (ITC) में 2.06% की तेजी रही।
बुधवार के बंद स्तर 12,938.25 के मुकाबले आज निफ्टी ऊपर की ओर 12,963.00 तक चला गया, जो इन्ट्राडे के लिहाज से इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। निफ्टी आज के कारोबार के अंत में 166.55 अंकों या 1.29% की कमजोरी के साथ 12,771.70 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2020)