तीसरी तिमाही के नतीजों में किस क्षेत्र का कैसा रहा योगदान

साल 2020-21 की तीसरी तिमाही के कारोबारी नतीजों में किस क्षेत्र ने सबसे अच्छा योगदान किया, कौन-सा क्षेत्र सबसे कमजोर रहा? तिमाही नतीजों पर आईसीआईसीआई डायरेक्ट की रिपोर्ट में क्षेत्रवार प्रदर्शन के पंचसूत्र :

1. निफ्टी कंपनियों की आमदनी में वृद्धि में धातु (मेटल) क्षेत्र, खास कर इस्पात (स्टील) का योगदान सबसे अधिक
2. दवा कंपनियों की आमदनी में भी दो अंकों में वृद्धि दर्ज
3. एफएमसीजी, आईटी और बिजली क्षेत्रों में उच्च एकल अंक में वृद्धि दर्ज
4. कैपिटल गुड्स क्षेत्र की बिक्री में हल्की गिरावट
5. निफ्टी कंपनियों में शुद्ध लाभ वृद्धि की दृष्टि से दवा, धातु और ऑटो क्षेत्र का प्रदर्शन बेहतर रहा
(शेयर मंथन, 21 फरवरी 2021)