मंगलवार को दिन भर उठा-पटक के बाद सपाट बंद हुआ बाजार

आज भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक खुलने और लाल निशान में जाने के बाद वापस संभला, मगर अंत में सपाट हो गया। बाजार की आज की मुख्य बातों के पंचसूत्र :

1. सेंसेक्स 49,660 तक गिरा, 50,327 तक चढ़ा, अंत में केवल 7 अंक बढ़ कर 49,751 पर बंद
2. निफ्टी 14,652 तक गिरा, 14,855 तक चढ़ा, अंत में 32 अंक बढ़ कर 14,708 पर बंद
3. बीएसई मेटल (3.71%), रियल्टी (2.89%), तेल-गैस (2.02%) और कैपिटल गुड्स (2.00%) में अच्छी तेजी
4. बीएसई बैंकेक्स (-0.54%) और बीएसई टेलीकॉम (-0.20%) गिरावट के साथ बंद
5. सेंसेक्स शेयरों में ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, एलऐंडटी सबसे तेज, कोटक, मारुति और बजाज ऑटो सबसे ज्यादा फिसले
(शेयर मंथन, 23 फरवरी 2021)