सेंसेक्स (BSE Sensex) 508 अंक चढ़ा, निफ्टी (Nifty) 144 अंक बढ़ा

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में मजबूती दर्ज की गयी।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पिछले बंद स्तर 47,878.45 के मुकाबले आज सुबह बढ़त के साथ 48,197.37 पर खुला और दिन भर हरे निशान में बना रहा। आज यह ऊपर की ओर 48,667.98 तक गया और आज के कारोबार के आखिर में 508.06 अंकों या 1.06% की बढ़ोतरी के साथ 48,386.51 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 23 शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी, जबकि छह शेयरों में कमजोरी रही। सेंसेक्स का एक शेयर पिछले बंद भाव में बिना किसी बदलाव के बंद हुआ। आज ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 4.40%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 3.63% और अल्ट्राटेक सीमेंट में 3.61% की बढ़त दर्ज की गयी। दूसरी ओर एचसीएल टेक (HCL Tech) में 2.87% की गिरावट देखी गयी।
पिछले बंद स्तर 14,341.35 के मुकाबले आज निफ्टी (Nifty) 143.65 अंकों या 1.00% की मजबूती के साथ 14,485.00 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 39 शेयरों में बढ़ोतरी, जबकि 11 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2021)