भारतीय शेयर बाजार में रही कमजोरी, 59000 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स (Sesex)

मंगलवार की तेजी के बाद आज बुधवार को भारतीय बाजार के अहम सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गयी।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार के बंद स्तर 59,005.27 के मुकाबले बुधवार की सुबह हल्की बढ़ोतरी के साथ 59,166.15 पर खुला। लेकिन जल्दी ही लाल निशान में फिसल गया। आज दिन भर सेंसेक्स 300 अंकों के दायरे के भीतर ऊपर-नीचे होता रहा। कभी यह लाल निशान में चला जाता, तो कभी हरे निशान में वापसी कर लेता। कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 77.94 अंकों या 0.13% की कमजोरी के साथ 58,927.33 पर बंद हुआ। आज बुधवार को सेंसेक्स के 16 शेयरों में बढ़ोतरी, जबकि 13 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स का एक शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले अपरिवर्तित बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो मंगलवार को टेक महिन्द्रा (Tech Mahindra) में 3.70% की तेजी देखी गयी। दूसरी ओर एचडीएफसी (HDFC) में 1.46% की गिरावट रही।
अपने पिछले बंद स्तर 17,562.00 के मुकाबले बुधवार को एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 15.35 अंकों या 0.09% की कमजोरी के साथ 17,546.65 पर बंद हुआ। आज इसके 27 शेयरों में तेजी और 22 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। निफ्टी का एक शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले अपरिवर्तित बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2021)