कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

 कारोबार के लिहाज से यह हफ्ता काफी शानदार रहा है। कंपनियों के तिमाही नतीजों से बाजार में हलचल रहा।

 साथ ही यूएस फेड के ब्याज दरों पर फैसले से भी बाजार में काफी तेजी दिखी। कुल मिलाकर देखें तो इस हफ्ते बाजार में काफी तेजी देखने को मिली। वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 330 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ, वहीं, नैस्डैक और एसएंडपी (S&P) 500 में 1% से ज्यादा की तेजी देखी गई। एसजीएक्स (SGX) की भी आज शानदार तेजी के साथ शुरुआत हुई। एसजीएक्स करीब 150 अंकों की तेजी के साथ खुला। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,018 का निचला स्तर जबकि 17,173 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 57,105 का निचला स्तर जबकि 57,619 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 37,221 का निचला स्तर जबकि 37,754 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 712 अंक या 1.25% चढ़ कर 57,570, निफ्टी 50 (Nifty 50) 229 अंक या 1.35% चढ़ कर 17,158 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 113 अंक या 0.30%चढ़ कर 37,491 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 140 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 470 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 270 अंक संभला। इस हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में 4.2% की तेजी देखी गई। निफ्टी 500 में 4% तो वहीं निफ्टी बैंक में 6% का उछाल देखा गया। इस हफ्ते निफ्टी पीएसयू बैंक 8%, निफ्टी आईटी 6.4% और निफ्टी मेटल में 5.5% की तेजी देखी गई। निफ्टी रियल्टी में 5% और निफ्टी फार्मा में 1% तक की नुकसान देखा गया। निफ्टी मिडकैप में 3.7% तो निफ्टी स्मॉल कैप में 4.6% तक की मजबूती देखी गई। इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बेहतर नतीजों के कारण बजाज फिनसर्व 18%, बजाज फाइनेंस में 15% तक की तेजी देखी गई। टाटा स्टील 15% और एसबीआई लाइफ में 11% तक की तेजी देखी गई। इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 6.41%, बजाज ऑटो 3.5%, हीरो मोटोकॉर्प 1.8%, और आयशर मोटर्स 1.8% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इस हफ्ते शानदार तेजी वाले शेयरों में नवीन फ्लोरिन 15.5%, वेस्टलाइफ डेवलपमेंट 13%, भारत डायनामिक्स 12.5% और डेल्टा कॉर्प 11.5% तक चढ़ कर बंद हुआ। इस हफ्ते सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में तानला प्लैटफॉर्म 27%, जोमैटो 13%, एमएंडएम फाइनेंस 12% और पीबी फिनटेक 10% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इस हफ्ते मेटल शेयरों में टाटा स्टील 15% हिंडाल्को 9%,जिंदल स्टील 8% और जेएस डब्लू स्टील 8% तक चढ़ कर बंद हुए। आईटी शेयरों में भी इस हफ्ते खरीदारी देखने को मिली। माइंडट्री 7.4%, कोफोर्ज 6.04%, एलएंडटी इंफोटेक 5% और टीसीएस (TCS) 4.2% तक चढ़कर बंद हुए। शानदार नतीजों से फाइनेंस शेयरों में भी उछाल देखने को मिला। बजाज फिनसर्व 18%, बजाज फाइनेंस 15% और एसबीआई लाइफ में 11% तक की मजबूती देखी गई। इसके अलावा एसबीआई कार्ड्स 7% और पीएफसी (PFC) में 4.5% तक की तेजी देखने को मिली। रियल्टी शेयरों में डीएलएफ (DLF) 7%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 4.2%, ओबेरॉय रियल्टी 2% औ मैक्रोटेक डेवलपर्स 1.3% तक चढ़ कर बंद हुए। ऑटो शेयरों में गिरने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 3.5%, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स 3.2%, आयशर मोटर्स 2% और हीरो मोटोकॉर्प 1.8% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इस हफ्ते बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 3.5%, जबकि केनरा बैंक 3% तक गिर कर बंद हुए। वहीं बैंक ऑफ इंडिया 2.8% और बैंक ऑफ महाराष्ट्र 1.8% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इस हफ्ते के कारोबार में एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में भी गिरावट देखी गई। इमामी 4.3%, गोदरेज कंज्यूमर 3.1%, मैरिको 2.2% और कोलगेट 1.2% तक गिर कर बंद हुए।

(शेयर मंथन, 29 जुलाई 2022)