लगातार चौथे कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी 182 और सेंसेक्स 545 अंक चढ़ कर बंद

 शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। डाओ 315 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक दमदार उछाल के साथ 1.9% चढ़ कर बंद हुआ।

 एसजीएक्स (SGX) की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। अच्छे वैश्विक संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। स्मॉल कैप और मिडकैप इंडेक्स में शानदार तेजी दिखी।सेंसेक्स (Sensex 30) ने 57,540 का निचला स्तर जबकि 58,170 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,155 का निचला स्तर जबकि 17,356 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 37,407 का निचला स्तर जबकि 37,939 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.95% या 545 अंक चढ़ कर 58,115 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.06% या 182 अंक चढ़ कर 17,340 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1.10% या 412 अंक चढ़ कर 37,903 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 6.58%,ओएनजीसी (ONGC) में 3.17% तक की मजबूती रही। वहीं बेहतर नतीजों के कारण सिप्ला में 2.78% और एनटीपीसी (NTPC) 2.32% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में वी-मार्ट रिटेल 12.69% तक चढ़ कर बंद हुआ। बेहतर नतीजों के कारण आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 11.72% तक का उछाल देखा गया। एचईजी में 9.87% और वेंकीज में 8.72% तक की तेजी देखी गई। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा रहा जो स्कॉर्पियो-N की दमदार बुकिंग के कारण शेयर 6.29%, बेहतर नतीजों के कारण यूपीएल (UPL) 3.54% तक की तेजी दिखी। वहीं नजारा टेक 20% और मेट्रो ब्रांड्स बेहतर नतीजों से 15.23% तक का उछाल देखा गया। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा 2.60%, एचडीएफसी लाइफ 1.70% और ब्रिटानिया 1.15% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टीमलीज 7%, एमसीएक्स (MCX) 5.32%, स्टार हेल्थ 5.01% और ईजी ट्रिप प्लानर्स 3.83% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 (शेयर मंथन 01 अगस्त, 2022)