 नतीजों की खबर के बाद से शेयर बाजार में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil & Natural Gas Corporation Ltd) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
नतीजों की खबर के बाद से शेयर बाजार में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil & Natural Gas Corporation Ltd) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1174.40 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 9:59 बजे कंपनी का शेयर भाव 3.38% की बढ़त के साथ 1174 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 132% बढ़ा है। अक्टूबर-दिसंबर 2010 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7,083.23 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,053.58 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल आय में भी बढ़ोतरी हुई है। कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 21,473.41 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी आय 15,476.01 करोड़ रही थी। अक्टूबर-दिसंबर 2010 तिमाही में कंपनी की प्रति शेयर आमदनी यानी ईपीएस 14.28 से बढ़कर 33.12 हो गयी। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2011)