
ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के मुताबिक अगले सप्ताह शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र पर बाजार की नजर रहेगी।
फिस्कल क्लिफ से संबंधित खबरों के अलावा वैश्विक बाजार पर भी बाजार निगाह बनाये रखेगा। विदेशी संस्थागत निवेशकों के प्रवाह और भारतीय मुद्रा की चाल और दिशा पर भी नजर रहेगी। सरकार द्वारा खुदरा व्यापार में एफडीआई, बीमा और पेंशन से संबंधित विषयों पर सरकार के फैसले पर विपक्ष की प्रतिक्रिया का भी बाजार को इंतजार रहेगा। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2012)