शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार पाँचवें हफ्ते बढ़त हासिल की।
हालाँकि इस सप्ताह में सेंसेक्स केवल 67.46 अंक या 0.19% और निफ्टी 4.15 अंक या 0.04% की बढ़त हासिल कर सका। मगर कई शेयरों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 63% से ज्यादा तक की बढ़त हासिल की। इनमें ट्री हाउस एजुकेशन में सबसे अधिक 63.56%, जीवी फिल्म्स में 51.56%, हिमाचल फाइबर्स में 32.86%, नागरीका कैपिटल में 30.32%, कॉन्कॉर्ड ड्रग्स में 28.27%, एटलस ज्वेलरी में 27.95%, जेन टेक्नोलॉजीज में 27.88% और जिम लैबोरेट्रीज में 27.59% की वृद्धि दर्ज की गयी। इसके अलावा कार्तिक इन्वेस्टमेंट्स, कैपिटल इंडिया, ओशियाना बायोटेक, वकरांगी, एमआरओ-टेक रियल्टी, ऑट्को इंटरनेशनल, जेनिथ एक्सपोर्ट्स, आलोक इंडस्ट्रीज, इंड बैंक हाउसिंग और एएनजी हाउसिंग में 26.69% से 27.59% तक की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 23 जून 2018)