सकारात्मक वैश्विक रुझान, रुपये में हुई वापसी और बैंक शेयरों में खरीदारी से कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक नये रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए।
आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपने सर्वकालिक उच्च स्तर तक भी चढ़े। आज मिडकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में हल्की बढ़त आयी। पूँजीगत वस्तुओं, धातू, औद्योगिक और ऊर्जा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं आईटी, तकनीक और उपभोक्ता टिकाऊ शेयरों पर बिकवाली का दबाव रहा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,947.88 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 38,075.07 पर खुला और कारोबार के दौरान 38,340.69 अंकों के सर्वकालिक उच्च स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 330.87 अंक या 0.87% की मजबूती के साथ 38,278.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,470.75 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,502.10 पर खुल कर 81.00 अंक या 0.71% की बढ़ोतरी के साथ 11,551.75 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,565.30 और निचला स्तर 11,499.65 का रहा।
दूसरी तरफ छोटे-मंझोले बाजारों में भी मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.05% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.14% की वृद्धि हुई। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.80% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.36% ऊपर चढ़े।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 32 शेयरों में मजबूती और 18 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 23 शेयरों में मजबूती और 08 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से लार्सन ऐंड टुब्रो में 6.74%, टाटा मोटर्स में 4.74%, ओएनजीसी में 3.34%, टाटा स्टील में 3.24%, वेदांत में 3.16% और बजाज ऑटो में 2.75% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से इन्फोसिस में 3.22%, मारुति सुजुकी में 0.79%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.50%, ऐक्सिस बैंक में 0.46%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.30% और आईटीसी में 0.21% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2018)