लगातार तीसरे दिन बाजार में मजबूती, 150 अंक उछला सेंसेक्स

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।

आज बैंक, वाहन, रियल्टी, उपभोक्ता टिकाऊ और पूँजीगत वस्तु शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जबकि ऊर्जा, दूरसंचार और धातु शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। बाजार को सकारात्मक वैश्विक रुझानों से भी सहारा मिला।
आज आरबीआई के नये गवर्नर शक्तिकांत दास का दफ्तर में पहला दिन रहा। पहले दिन उन्होंने कहा कि वे अधिक परामर्श का रास्ता अपनायेंगे और कुछ अहम मुद्दों का जल्द ही रुख करेंगे। खास तौर से दास बैंकिंग उद्योग के मुद्दों पर ध्यान देंगे।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,779.07 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,024.88 पर खुला और कारोबार के दौरान 36,095.56 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 150.57 अंक या 0.42% की वृद्धि के साथ 35,929.64 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,737.60 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,810.75 पर खुल कर 53.95 अंक या 0.50% की बढ़त के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 10,838.60 का रहा। उधर बीएसई के कुल शेयरों में से 1,487 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,062 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 136 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले आज छोटे-मँझोले बाजारों में अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.82% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.65% की तेजी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.69% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.03% की वृद्धि हुई।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 29 शेयरों में मजबूती और 20 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि इसका 1 शेयर सपाट रहा। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 18 शेयरों में मजबूती और 13 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से विप्रो में 2.64%, इन्फोसिस में 2.62%, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.56%, मारुति सुजुकी में 2.18%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.77% और टाटा मोटर्स में 1.56% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 6.48%, सन फार्मा में 2.12%, टीसीएस में 1.74%, टाटा स्टील में 1.57%, अदाणी पोर्ट्स में 1.01% और कोल इंडिया में 0.91% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2018)