अमेरिकी बाजार में जबरदस्त गिरावट, 14 महीनों के निचले स्तर पर फिसला एसऐंडपी

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अमेरिकी बाजार में आयी जबरदस्त गिरावट के बीच एसऐंडपी 500 14 महीनों के निचले स्तर पर बंद हुआ।

एसऐंडपी 500 अक्टूबर 2017 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया। फेडरल रिजर्व इस हफ्ते ब्याज दरों में वृद्धि कर सकता है। उससे पहले आर्थिक विकास के सुस्त होने को लेकर चिंता बनी हुई है, जिसका नकारात्मक असर अमेरिकी बाजार पर देखने को मिला। वहीं कल यूरोपीय बाजारों में भी कमजोरी दर्ज की गयी।
सोमवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 507.53 अंक या 2.11% की कमजोरी के साथ 23,592.98 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 156.93 अंक या 2.27% की गिरावट के साथ 6,753.73 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 54.01 अंक या 2.08% की गिरावट के साथ 2,545.94 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 1.12% की गिरावट के साथ 59.61 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2018)