सेंसेक्स ने रचा इतिहास, पहली बार छुआ 40,000 का आँकड़ा

लोकसभा चुनाव 2019 के आ रहे नतीजों के बीच सेंसेक्स ने पहली बार 40,000, तो वहीं निफ्टी ने भी पहली दफा 12,000 का आँकड़ा पार कर लिया है।

लोकसभा चुनाव 2019 नतीजों के करीब पौने 11 बजे तक के रुझानों में भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए (NDA) को 338 सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व वाला यूपीए (UPA) केवल 102 सीटों पर आगे है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 39,110.21 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 39,591.77 पर खुल कर पौने 11 बजे 40,057.05 पर है, जो इसका आज तक का सबसे ऊँचा स्तर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,737.90 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,901.30 पर खुल कर इस समय 12,028.90 केअपने सर्वकालिक उच्चतम शिखर पर है। (शेयर मंथन, 23 मई 2019)