बाजार में गिरावट बरकरार, 11,500 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

बुधवार को बाजार में फिर से गिरावट देखने को मिली, जिससे निफ्टी 17 मई के बाद पहली बार 11,500 के नीचे बंद हुआ।

निफ्टी मिडकैप, ऑटो, धातु, पीएसयू बैंक और रियल्टी में 1-1% की कमजोरी दर्ज की गयी, जबकि बजाज फाइनेंस, ऐक्सिस बैंक और लार्सन ऐंड टुब्रो में गिरावट से भी बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। एनएसई के बाकी सभी सूचकांक भी कमजोरी के साथ बंद हुए।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,730.82 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह गिरावट के साथ 38,701.99 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 38,474.66 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में यह 173.78 अंकों या 0.45% की गिरावट के साथ 38,557.04 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,555.90 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,536.15 पर खुल कर 57.00 अंक या 0.49% की कमजोरी के साथ 11,498.90 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,475.65 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 14 शेयरों में मजबूती और 36 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 09 शेयरों में बढ़ोतरी और 22 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 1.81%, सन फार्मा में 1.44%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.85%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.75%, एचडीएफसी बैंक में 0.46% और पावर ग्रिड में 0.32% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से बजाज फाइनेंस में 4.91%, टाटा स्टील में 2.94%, टाटा मोटर्स में 2.79%, ऐक्सिस बैंक में 2.25%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.80% और हीरो मोटोकॉर्प में 1.77% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 946 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,496 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 142 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) दोनों में 0.75% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.02% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.67% नीचे फिसला। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2019)