लाभदायक व्यापार वार्ता को लेकर बढ़ी उम्मीद से एशियाई बाजारों में तेजी

अमेरिका-चीन के बीच लाभदायक व्यापार वार्ता को लेकर बढ़ी उम्मीद से मंगलवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है।

चीनी वाइस प्रीमियर लियू हे ने कहा है कि सप्ताहांत में बीजिंग और अमेरिका एक-दूसरे की व्यापार चिंताओं को दूर करने के लिए बात करेंगे। अमेरिकी बाजार में आयी तेजी का भी एशियाई बाजारों पर सकारात्मक असर पड़ रहा है। अमेरिकी बाजार को चीन के साथ व्यापार वार्ता और कंपनियों के बेहतर नतीजों की उम्मीद से सहारा मिला।
भारतीय समय के अनुसार करीब 8.40 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 56.22 अंक या 0.25% की बढ़ोतरी के साथ 22,548.90 पर है। दूसरी ओर हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 47.07 अंक या 0.18% की वृद्धि के साथ 26,772.75 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.08% और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.94% की बढ़ोतरी दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.98% और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.33% की वृद्धि है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2019)