एशियाई बाजारों में बिकवाली, 275 अंक फिसला हैंग-सेंग

बुधवार को एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है, जिससे सभी प्रमुख सूचकांक दबाव में हैं।

टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स की ओर से आय चेतावनियों ने वैश्विक तकनीकी क्षेत्र को लेकर चिंता बढ़ा दी हैं, जिससे यूएस स्टॉक फ्यूचर्स में गिरावट के बाद एशियाई बाजार दबाव में आ गये हैं। वहीं ब्रिटिश सांसदों ने सरकार को नवीनतम ब्रेक्जिट सौदे पर रोक लगाने के लिए मजबूर किया।
भारतीय समय के अनुसार करीब पौने 9 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 8.34 अंक या 0.04% की कमजोरी के साथ 22,540.56 पर है। दूसरी ओर हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 275.25 अंक या 1.03% की गिरावट के साथ 26,510.95 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.31% और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.69% की कमजोरी दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.59% और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.74% की गिरावट है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2019)