नकारात्मक वैश्विक रुझानों के साथ रुपये में कमजोरी के बावजूद बाजार में हल्की बढ़ोतरी

अमेरिकी और एशियाई बाजारों में कमजोरी के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोर शुरुआत बावजूद बुधवार को बाजार में हल्की बढ़ोतरी दिख रही है।

ब्रेक्जिट पर असमंजस के साथ ही टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स की ओर से आय चेतावनी ने वैश्विक तकनीकी क्षेत्र को लेकर चिंता बढ़ा दी, जिससे यूएस स्टॉक फ्यूचर्स और एशियाई बाजार दबाव में आ गये।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,963.84 के पिछले बंद स्तर की तुलना में हरे निशान में 39,063.84 पर खुला। 9.20 बजे के करीब सेंसेक्स 66.46 अंकों या 0.17% की बढ़ोतरी के साथ 39,030.30 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,588.35 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी के साथ 11,596.20 पर खुल कर 4.45 अंकों या 0.03% की मामूली वृद्धि के साथ 11,592.80 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में वृद्धि देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.10% की कमजोरी और बीएसई स्मॉलकैप में 0.31% की बढ़ोतरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.03% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.17% की वृद्धि है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 22 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 13 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2019)